RPSC RAS Pre 2023 Most Important Questions, MCQ

RPSC RAS Pre 2023 Most Important Questions | 41 – 50

41. कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा किस गाँव को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए गोद लिया गया है?

(a) दहमी कलां, जयपुर

(b) खुड़ियाला गाँव, जोधपुर

(c) पालगाँव, जोधपुर

(d) सालवा कलां, जोधपुर

उत्तर – खुड़ियाला गाँव, जोधपुर

42.राजस्थान में हाइड्रोजेल तकनीक से कृषि हेतु जोधपुर विश्वविद्यालय का किस संस्थान से MoU हुआ है? 

(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), बेंगलुरु

(b) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARK), मुंबई

(c) काजरी, जोधपुर

(d) आफरी, जोधपुर

उत्तर – भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARK), मुंबई

43.उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को किस नवाचार हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) मिशन सुरक्षा चक्र

(b) पुकार अभियान

(c) प्रकाश अभियान

 (d) मिशन कोटड़ा

उत्तर – मिशन कोटड़ा

44.विधानसभा अध्यक्ष ने 2023-24 के लिए जनलेखा समिति का सभापति किसे नियुक्त किया है?

(a) राजेन्द्र पारीक

(b) गोविन्द सिंह डोटासरा

(c) राजेन्द्र राठौड़ 

(d) दिव्या मदेरणा

उत्तर – राजेन्द्र राठौड़ 

45.देश का पहला 700 मेगावॉट का यूरेनियम फ्यूल बंडल कहाँ बनाया गया है?

(a) रामगढ़, जैसलमेर

(b) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

(c) भड़ला, जोधपुर

(d) छबड़ा, बाराँ

उत्तर – रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

46.’गोल्डन कैलाश पुरस्कार’ किस राजस्थानी फिल्म को दिया गया है?

(a) टर्टल

(b) नानेरा

(c) शंखनाद

(d) वॉशिंग मशीन

उत्तर – नानेरा

47.प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब पहला बच्चा होने के साथ दूसरा बच्चा (लड़की होने पर) कितनी प्रसूता की राशि दी जाएगी?

(a) 6000

(b) 4000

(c) 5000

(d) 8000

उत्तर – 5000

48.राजस्थान में हाइड्रोजन ऊर्जा प्लांट कहाँ बनाया जाएगा?

(a) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ 

(b) भरूखीरा गाँव, बीकानेर

(c) अंता, बाराँ

(d) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

उत्तर – रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ 

49.राजस्थान SDG रिपोर्ट 4.0 में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) सीकर

(d) झुंझुनूँ

उत्तर – सीकर

50. द वीक हंसा-2023 के सभी मेडिकल विश्वविद्यालय में हुए सर्वे में AIIMS, जोधपुर को देश में कौन-सा स्थान मिला है?

(a) 5वाँ

(b) 7वाँ

(c) 9वाँ

(d) 8वाँ

उत्तर –  8वाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top