RPSC RAS Pre 2023 Most Important Questions, MCQ

RPSC RAS Pre 2023 Most Important Questions | 21 – 30

21.बाघदर्रा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिज़र्व किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) बाराँ

उत्तर – उदयपुर 

22.देश में ‘राइट टू साइट विज़न’ के उद्देश्य से अंधता नियंत्रण नीति लागू करने वाला राजस्थान कौन-सा राज्य है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) चौथा

(d) तीसरा

उत्तर – पहला

23.राजस्थान में नवनिर्मित ‘नीमच माता मंदिर रोप-वे’ किस जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर

(b) राजसमंद

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

उत्तर – उदयपुर

24.जोधपुर में होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन की थीम क्या रखी गई है?

(a) वसुधैव कुटुम्बकम 

(b) शांति के साथ प्रगति

(c) पधारो म्हारे देश

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – वसुधैव कुटुम्बकम 

25.राजस्थान के किस शहीद सैनिक के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान- निकोबार के द्वीप का नाम रखा गया है?

(a) मेज़र शैतानसिंह

(b) मेज़र पीरूसिंह शेखावत

(c) मेज़र होशियार सिंह

(d) a व b दोनों

उत्तर – a व b दोनों

26.राजस्थान की किस संस्थान द्वारा ऊँट के बालों से दरी एवं कंबल तैयार किए गए हैं?

(a) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर

(b) केंद्रीय शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(c) केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर

(d) केंद्रीय ऊन अनुसंधान संस्थान, टोंक

उत्तर – राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर

27.केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘श्री अन्न योजना’ में राजस्थान की कौन-सी अनाज फसल शामिल है?

(a) बाजरा

(b) गेहूँ

(c) सरसों

(d) मक्का 

उत्तर – बाजरा

28.राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त करने की घोषणा की गई है?

(a) महाराष्ट्र

(b) आंध्रप्रदेश

(c) असम

(d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – असम

29.हाल ही में राजस्थान के किस शहर को ‘स्मार्ट सिटी’ की राष्ट्रीय रैंकिंग में 5वाँ स्थान मिला है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) अजमेर

(d) उदयपुर

उत्तर – उदयपुर

30.देश की पहली नेट जीरो ग्रीन टाउन सिटी कौन-सी होगी, जहाँ विश्व की सबसे ऊँची 100 मीटर की ऊँट प्रतिमा लगेगी?

(a) लूणकरणसर, बीकानेर

(b) पुष्कर अजमेर

(c) फलोदी, जोधपुर

(d) पोकरण, जैसलमेर

उत्तर  -पुष्कर अजमेर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top