Free PDF | Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024 के आर्टिकल में राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा अभ्यर्थी रोजाना ध्यान पूर्वक इस करंट अफेयर को पढे़।

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1. राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत कहाँ से की जाएगी?

(a) बूँदी

(b) टोंक

(c) बाँसवाड़ा

(d) दौसा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – टोंक

2. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) नवीन महाजन

(b) राजीव धनखड़

(c) अशोक गुप्ता

(d) गंगाराम मूलचंदानी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – गंगाराम मूलचंदानी

3. स्कूलों में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् और यूनिसेफ द्वारा ‘सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोग्राम’ हेतु कौन-से जिलों का चयन किया गया है?

(a) डूंगरपुर, बाड़मेर

(b) अलवर, करौली

(c) उदयपुर, अजमेर

(d) उपर्युक्त सभी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – उपर्युक्त सभी

4. जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाने वाला देश का कौन-सा स्टेशन बना है?

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) दूसरा

(d) चौथा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – दूसरा

5. जलवायु के कारण मानव स्वास्थ्य को होने वाले खतरों से बचाव के लिए राज्य में कहाँ मेट्रोपॉलिटन सर्विलांस यूनिट की स्थापना की जाएगी?

(a) बीकानेर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर 

(d) जयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – जयपुर

6..राजस्थान में किस बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा? 

(a) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(b) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(c) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

(d) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

7. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत किस प्रशासनिक स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे?

(a) ग्राम पंचायत स्तर

(b) पंचायत समिति स्तर

(c) जिला परिषद् स्तर

(d) संभाग स्तर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – पंचायत समिति स्तर

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का निदेशक किसे बनाया है?

(a) राजीव धनखड़

(b) ओम बिड़ला

(c) नवीन महाजन

(d) मोहनलाल गर्ग

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) राजीव धनखड़

2. हाल ही में किस संस्थान ने विश्व की पहली माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट टेक्नोलॉजी विकसित की है?

(a) सुदूर संवेदन केन्द्र (ISRO), जोधपुर

(b) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग शोध संस्थान (सीरी), पिलानी

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जोधपुर

(d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), जोधपुर

3.मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा कौन-सा एप लॉन्च किया जाएगा?

(a) रिसाइकिल जयपुर एप

(b) राजस्थान एक्साइज़ सिटीजन एप

(c) MADBY एप

(d) NeVa एप

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) MADBY एप

4. राज्य का पहला जुवेनाइल डी-एडिक्शन सेंटर कहाँ बनाया गया है?

(a) हनुमानगढ़

(b) श्रीगंगानगर

(c) कोटा

(d) अजमेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) अजमेर

5. राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त राज्य कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु राज्यभर में 29 जून, 2024 को किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?

(a) प्रोत्साहन महोत्सव

(b) महाराणा प्रताप महोत्सव

(c) रंगोत्सव कार्यक्रम

(d) मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 

6. ब्रिक्स एशियाई चेंबर ऑफ कॉमर्स, मलेशिया की ओर से ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) गुलाबचंद कटारिया

(b) अशोक सिंह राठौड़

(c) डॉ. सौम्या गुर्जर

(d) वकील

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) अशोक सिंह राठौड़

7. हनुमानगढ़ में नशा रोकथाम हेतु स्कूलों में महीने में किस दिन नशा मुक्ति जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी?

(a) तीसरे शुक्रवार

(b) चौथे शनिवार

(c) दूसरे शनिवार

(d) चौथे मंगलवार

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) चौथे शनिवार

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.हाल ही में किस चिकित्सा संस्थान ने दुर्लभ आनुवंशिक तंत्रिका विकार का सफलतापूर्वक इलाज करके राज्य में पहली महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?

(a) जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(d) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

2. जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप कुश्ती में भीलवाड़ा की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अश्विनी विश्नोई

(b) कशिश गुर्जर

(c) दिशा फौजदार

(d) a और b दोनों

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) a और b दोनों

3. नवगठित 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) किसे चुना गया है?

(a) धर्मेन्द प्रधान

(b) ओम बिड़ला

(c) भर्तृहरि महताब

(d) के. सुरेश

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) ओम बिड़ला

4. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टॉवर का नाम क्या रखा गया है?

(a) हेल्थ टॉवर

(b) निहाल टॉवर

(c) आयुष्मान टॉवर

(d) मेडिकल टॉवर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) आयुष्मान टॉवर

5. कपड़ा रंगाई व विनिर्माण उद्योग से निकले अपशिष्ट जल के उपचार हेतु किस संस्थान ने नई नैनो तकनीक का विकास किया है?

(a) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व-विद्यालय, उदयपुर

(b) एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर 

(c) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

6. ‘पीएम एकता मॉल’ पहल के तहत राजस्थान में कहाँ यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) कोटा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) जयपुर

7. उदयपुर में राज्य के पहले बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन व लवकुश वाटिका का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

(a) डॉ. प्रेम चन्द बैरवा

(c) किरोड़ी लाल मीणा

(b) गुलाबचंद कटारिया

(d) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) गुलाबचंद कटारिया

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.राजस्थान के किस जनजातीय जिले में नवाचार के तहत अब बकरी का भी हेल्थ कार्ड बनेगा?

(a) प्रतापगढ़

(b) झालावाड़

(c) बाँसवाड़ा

(d) डूंगरपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – बाँसवाड़ा 

2.हाल ही में किसे आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में ‘वूमेन टूरिज़्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?

(a) दिया कुमारी

(b) मंजू शर्मा

(c) महिमा कुमारी मेवाड़

(d) संजना जाटव

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – दिया कुमारी

3.राजस्थान में कौन-सा नया बायोलॉजिकल पार्क विकसित किया जा रहा है?

(a) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(b) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(c) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

(d) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

4. शहरों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री ई-बस सेवा’ राजस्थान के कितने शहरों में प्रारंभ होगी?

(a) 6

(b) 10

(c) 5

(d) 8

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 8 

5. हाल ही में किस राजस्थानी फिल्म हेतु राजस्थान अभिनेता दिनेश राजपुरोहित को मुंबई में आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) मैं थासुँ दूर नहीं

(b) टर्टल

(c) आवकारा

(d) पुष्कर फेयर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – आवकारा 

6. केंद्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस जिले के सोलह ब्लॉकों को भूजल संसाधनों के मामले में ‘अत्यधिक दोहन’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) जैसलमेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – जयपुर

7. 24 जून को राजस्थान में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूँदी जिले का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 783वाँ

(b) 776वाँ

(c) 775वाँ

(d) 790वाँ

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 783वाँ

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) राजस्थान फ्रंटियर की कमान किसे सौंपी है?

(a) उत्कल रंजन साहू

(b) नितिन अग्रवाल

(c) मोहनलाल गर्ग

(d) मकोरंद देउस्कर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – मोहनलाल गर्ग

2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेड़ लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए किस अभियान का शुभारंभ किया है?

(a) एक पेड़ माँ के नाम

(b) एक पेड़ बेटी के नाम

(c) एक पेड़ बच्चे के नाम

(d) एक पेड़ युवा के नाम

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – एक पेड़ माँ के नाम 

3.BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेंनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर किस जिले में खोला गया है?

(a) कोटा

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – बीकानेर

4. शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ने हेतु 21 जून को राज्य सरकार के द्वारा कौन-सा प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है?

(a) आपकी बेटी योजना

(b) लाडो प्रोत्साहन योजना

(c) लेडीज़ फर्स्ट (जैसाण शक्ति)

(d) आपणी लाडो प्रोजेक्ट

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – आपणी लाडो प्रोजेक्ट 

5. नई दिल्ली में आयोजित 5 वीं राष्ट्रीय पीएसयू समिट-2024 में ईटी गवर्नमेंट पीएसब लीडरशिप और एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 किसे दिया गया है?

(a) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम

(b) राजस्थान पर्यटन विकास निगम

(c) राजस्थान ऊर्जा विकास निगम

(d) राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन

6. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत राजस्थान में कितने घरों में सोलर प्लां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 2 लाख

(b) 10 लाख

(c) 5 लाख

(d) 3 लाख

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 5 लाख

7. परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतानसिंह पर किसके द्वारा फिल्म बनाई जाएगी?

(a) राजकुमार राव

(b) फरहान अख़्तर

(c) अक्षय कुमार

(d) विक्की कौशल

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – फरहान अख़्तर

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.राजस्थान में पहला वंदेभारत मेटेनेंस डिपो कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) खातीपुरा, जयपुर

(b) नावा सिटी, जोधपुर

(c) किशनगढ़, अजमेर

(d) मोहनपुरा गाँव, सीकर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – खातीपुरा, जयपुर

2.राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा 19 जून, 2024 को किस विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया है?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

3.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में ‘खेलो इंडिया गेम्स’ की तर्ज पर कौन- से खेल के आयोजन की घोषणा की है?

(a) खेलो राजस्थान आलंपिक गेम्स

(b) राजस्थान अर्बन ओलंपिक गेम्स

(c) राजस्थान रूरल ओलंपिक गेम्स

(d) खेलो राजस्थान यूथ गेम्स

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – खेलो राजस्थान यूथ गेम्स

4.विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर राज्य में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला कहाँ आयोजित की गई है?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – उदयपुर

5.राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ‘प्रधानमंत्री कुसुम-ए योजना’ के तहत किस जिले में सौर संयंत्रों का उद्घाटन किया है?

(a) भीमड़ा, बाड़मेर

(b) छत्तरगढ़, बीकानेर

(c) पुंगल, बीकानेर

(d) भड़ला, फलोदी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – भीमड़ा, बाड़मेर

6. CBSE सऊदी चेप्टर के 32वें जोनल क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) आयुषी पालीवाल

(b) आशना कुर्मी

(c) अनुया प्रसाद

(d) अनिता राठी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – नवीन महाजन

7.हाल ही में किस नगर निगम द्वारा 1611 मिनट तक योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है?

(a) जोधपुर नगर निगम (दक्षिण)

(b) जयपुर ग्रेटर नगर निगम

(c) जोधपुर नगर निगम (उत्तर)

(d) कोटा नगर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – जयपुर ग्रेटर नगर निगम

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.राजस्थान का मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुंधाश पंत

(b) नवीन महाजन

(c) हीरालाल सामरिया

(d) प्रवीण गुप्ता

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – नवीन महाजन

2.भारत सरकार की किस परियोजना के साथ राज्य में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा?

(a) भारतमाला परियोजना

(b) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना

(d) स्वर्णिम चतुर्भुज योजना

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) भारतमाला परियोजना

3.भोपाल में आयोजित मूक-बधिर महिला शूटिंग चैंपियनशिप में जयपुर की किस खिलाड़ी ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता है?

(a) प्रीति

(b) अनुया प्रसाद

(c) आयुषी पालीवाल

(d) प्रियंका शर्मा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – अनुया प्रसाद

4.राजस्थान की किस फील्ड फायरिंग रेंज का सीमांकन करने के लिए सबसे बड़ा सर्वे किया जा रहा है?

(a) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(b) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

5.हाल ही में किस चिकित्सा संस्थान ने मरीज के साथ डॉक्टर को भी दवाइयों की याद दिलाने हेतु इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित मेडिसन डिस्पेंसर विकसित किया है?

(a) डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(b) सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) MBM, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

6.सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा बीपीएल परिवार को बीमा लाभ देने हेतु कौन-सी योजना की शुरुआत की गई है?

(a) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

(b) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

(c) पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

(d) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

7.कजान, रूस में आयोजित ब्रिक्स एसोसिएशन सीटिज एंड म्यूनिसिपल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है?

(a) डॉ. मधुकर गुप्ता

(b) डॉ. सौम्या गुर्जर

(c) प्रकाश राजपुरोहित

(d) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – डॉ. सौम्या गुर्जर

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.हाल ही में किस दुर्ग को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शित किया गया है?

(a) मेहरानगढ़ दुर्ग

(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(c) कुंभलगढ़ दुर्ग

(d) आमेर दुर्ग

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) कुंभलगढ़ दुर्ग

2. राजस्थान सरकार किस जिला नगर परिषद् को नगर निगम में परिवर्तित करेगी?

(a) सीकर

(b) पाली

(c) बाँसवाड़ा

(d) उपर्युक्त सभी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) उपर्युक्त सभी

3. जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल पहुंचाने के मामले में कौन-सा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है?

(a) बीकानेर

(b) भरतपुर

(c) अजमेर

(d) कोटा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) अजमेर

4. राजस्थान का पहला कृषि रिमोट पायलट ट्रेनिंग सेंटर कहाँ खोला जाएगा?

(a) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) श्री नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

5. स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए राज्य की 359 महिला पीटीआई को किस मिशन के तहत कमांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा?

(a) अंजना देवी आत्मरक्षा कमांडो

(b) रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो

(c) अमृता देवी आत्मरक्षा कमांडो

(d) काली बाई आत्मरक्षा कमांडो

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो

6. केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना, जोधपुर के किस दिव्यांग शिक्षक ने ट्राई-स्कूटर पर मिशन साउथ नॉर्थ की यात्रा पूरी की है?

(a) जगदीश लोहार

(b) विष्णु गर्ग

(c) सुमन

(d) डॉ. शीला आसोपा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) जगदीश लोहार

7. राज्य सरकार के द्वारा किसान परिवार के बच्चों को पोस्ट ग्रेजुशन तक मुफ्त शिक्षा देने के लिए कौन-सी योजना शुरू की जा रही है?

(a) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

(b) देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना

(c) राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

(d) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा वर्ष-2024 के लिए घोषित पुरस्कारों (राजस्थानी भाषा) के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) युवा पुरस्कार 2024 सोनाली सुथार

(b) बाल साहित्य पुरस्कार 2024 – प्रह्लाद सिंह ‘झोरड़ा’

(c) अनुवाद पुरस्कार 2023 भंवरलाल भ्रमर

(d) उपर्युक्त सभी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) उपर्युक्त सभी

2.राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दो सेंचुरी एरिया ज़ोन बनाए जा रहे हैं?

(a) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व

(b) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व

(c) सरिस्का टाइगर रिज़र्व

(d) धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – सरिस्का टाइगर रिज़र्व

3.हाल ही में उत्तर भारत की पहली महाराव शेखाजी सैन्य अकादमी कहाँ बनकर तैयार हुई है?

(a) कुंदन नगर, अजमेर

(b) दोरासर गाँव, झुंझुनूँ

(c) बोडियाना गाँव, चित्तौड़गढ़

(d) मोहनपुरा गाँव, सीकर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – मोहनपुरा गाँव, सीकर

4.राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा कितने मेगावॉट ऊर्जा के चार सोलर प्रोजेक्ट को स्वीकृत प्रदान की गई है?

(a) 1800 मेगावॉट

(b) 2550 मेगावॉट

(c) 2450 मेगावॉट

(d) 2950 मेगावॉट

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 2950 मेगावॉट

5.अमेरिका में इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के टूर्नामेंट में राजस्थान की किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अनिता राठी

(b) अरुंधति चौधरी

(c) कचनार चौधरी

(d) प्रियंका शर्मा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – अनिता राठी

6.संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत राजस्थान के कितने पुलिस अधिकारियों का चयन विदेश में पुलिप्त सेवा लिए हुआ है?

(a) 10

(b) 4

(c) 11

(d) 6

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 4 

7.राज्य सरकार द्वारा फर्जीवाड़े को रोकने हेतु किस योजना में एक समय में भोजन के लिए एक कूपन प्रणाली लागू की गई है?

(a) लखपति दीदी योजना

(b) इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना

(c) श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना

(d) पालनहार योजना

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.शिक्षा नीति-2020 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में किस अभियान की शुरुआत की गई है?

(a) ब्लैक थंडर अभियान

(b) निपुण अभियान

(c) एंटी वायरस अभियान

(d) पुकार अभियान

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – निपुण अभियान

2.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा सरकारी शिक्षकों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा?

(a) शिक्षणोत्सव कार्यक्रम

(b) कला उत्सव कार्यक्रम

(c) रंगोत्सव कार्यक्रम

(d) मनोरंजन कार्यक्रम

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – रंगोत्सव कार्यक्रम

3.राजस्थान में शराब की प्रामाणिकता एवं अधिकतम खुदरा मूल्य की जानकारी हेतु आबकारी विभाग द्वारा कोन-सा एप बनाया गया है?

(a) नेवा एप

(b) नजर सिटीजन एप

(c) राजस्थान एक्साइज सिटीजन एप

(d) रिसाइकिल जयपुर एप

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – राजस्थान एक्साइज सिटीजन एप

4.राज्य सरकार ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन करके महिला आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना किया है?

(a) 36 प्रतिशत

(b) 50 प्रतिशत

(c) 33 प्रतिशत

(d) 40 प्रतिशत

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 50 प्रतिशत 

5.राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने शोध और सहयोग के इस पारस्परिक आदान-प्रदान हेतु किस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, USA

(b) ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय, UK

(c) ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, USA

(d) यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, UK

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, UK 

6.देश के कई राज्यों में एटीएम चोरी की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस ने कौन-सा ऑपरेशन चलाया है?

(a) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

(b) ऑपरेशन सतर्क

(c) ऑपरेशन मुद्राराक्षस

(d) ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – ऑपरेशन मुद्राराक्षस

7.जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले सकूरा साइंसा प्रोग्राम के लिए राज्य की किस/किन छात्रा/छात्राओं का चयन किया गया है?

(a) प्रीति

(b) आयुषी पालीवाल

(c) प्रियंका शर्मा

(d) a और b दोनों

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर –  a और b दोनों

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.हाल ही में जारी राजस्थान SDGS सूचकांक-2024 (संस्करण-5.0) में कौन-सा जिला शीर्ष स्थान पर है?

(a) सीकर

(b) झुंझुनूँ

(c) कोटा

(d) जयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) झुंझुनूँ

2. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़े कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है?

(a) गंगापुर सिटी

(b) कुचामन सिटी

(c) दौसा

(d) सिरोही

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) गंगापुर सिटी

3. हाल ही में पर्यटकों को घुमाने वाली किस प्रसिद्ध हथिनी की मृत्यु के कारण आमेर महल, जयपुर चर्चा में है?

(a) अम्बिका

(b) भक्ति

(c) रूपा

(d) रिद्धी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) रूपा

4. कृषक उपहार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) मंजीत पाल, कोटा

(b) शाह मोहम्मद, हनुमानगढ़

(c) प्रभुलाल, उदयपुर

(d) मुकेश पारीक, बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) मंजीत पाल, कोटा

5. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय यात्रा पर किस मंदिर के दर्शन करने पहुंचे ?

(a) जमुवाय माता मंदिर, जयपुर

(b) तनोट माता मंदिर, जैसलमेर

(c) करणी माता मंदिर, बीकानेर

(d) आशापुरा माता मंदिर, पाली

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) तनोट माता मंदिर, जैसलमेर

6.  भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भरतपुर की प्राची करोला ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) रजत पदक

7. राजस्थान के किस विधायक द्वारा इंग्लैंड स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी और अध्यापकों को संबोधित किया जाएगा?

(a) दिया कुमारी

(b) अशोक गहलोत

(c) सचिन पायलट

(d) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) सचिन पायलट

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.आंतरिक सुरक्षा अकादमी (CRPF), माउंट आबू द्वारा किस देश की निहत्थे और गुत्थम गुत्था की लड़ाई तकनीक ‘क्राव मागा’ का प्रदर्शन किया गया है?

(a) जर्मनी

(b) जापान

(c) इज़राइल

(d) रूस

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) इज़राइल

2. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में सूने घर, किराएदारों और नौकरों पर निगरानी हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है?

(a) चक्षु एप

(b) राजकॉप एप

(c) नजर सिटीजन एप

(d) दृष्टि सिटीजन एप

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) नजर सिटीजन एप

3. राज्य के कृषि विश्वविद्यालय में पद पर रहते हुए किस पहले कुलपति का निधन हो गया है?

(a) डॉ. अभय कुमार व्यास

(b) प्रो. बी. आर. चौधरी

(c) डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक

(d) डॉ. अरुण कुमार

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) प्रो. बी. आर. चौधरी

4. कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने कौन-सा अभियान शुरू किया है?

(a) अनंत विजय अभियान

(b) फ्यूजन

(c) ‘डी5’ मोटर साइकिल अभियान

(d) ‘1999’ विजय अभियान

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) ‘डी5’ मोटर साइकिल अभियान

5. नवगठित जिलों व 3 संभागों की समीक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित 5 सदस्यी समिति का संयोजक किसे बनाया गया है?

(a) सुरेश सिंह रावत

(b) हेमंत मीणा

(c) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

(d) डॉ. प्रेमचंद बैरवा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) डॉ. प्रेमचंद बैरवा

6. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 14 व 15 जून, 2024 को ‘ग्रीष्म महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) माउंट आबू, सिरोही

(b) सम, जैसलमेर

(c) फतेहपुर, चूरू

(d) सज्जनगढ़, उदयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) माउंट आबू, सिरोही

7. हाल ही में 22वीं राजस्थान कराटे चैंपियशिप का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) उदयपुर

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के एक शोध में किस पौधे से कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सफलता प्राप्त की है?

(a) सेवण घास (लसियुरुस सिंडिकस)

(b) भू-भवल्या (अकेशिया जेकमोंटाई)

(c) हरड़ (टर्मिनलिया चेबुला)

(d) रोहिड़ा (टेकोमेला अडूलेटा)

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – हरड़ (टर्मिनलिया चेबुला)

2. कुडनकुलम, तमिलनाडु के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट राजस्थान में कहाँ बन रहा है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) डूंगरपुर

(c) जैसलमेर

(d) बारा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – बाँसवाड़ा

3. राजस्थान शहरी बुनियादी ढाँचा विकास परियोजना (RUIDP) के 5वें चरण हेतु किस वैश्विक संस्था ने 3674 करोड़ रुपये के ऋण का प्रस्ताव स्वीकार किया है?

(a) एशियन विकास बैंक

(b) विश्व बैंक

(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(d) न्यू डवलपमेंट बैंक

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – विश्व बैंक

4. हाल ही में राज्य सरकार ने कहाँ मिले बजरी, सिलिका सैंड और बॉल क्ले के विपुल भण्डारों हेतु नीलामी की स्वीकृति प्रदान की है?

(a) सम, जैसलमेर

(b) मेड़ता रोड, नागौर

(c) कोलायत, बीकानेर

(d) हाड़ला बरसिंगसर, बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – हाड़ला बरसिंगसर, बीकानेर

5. हाल ही में किस कृषि संस्थान द्वारा छिलका रहित ‘जौ’ की नई किस्म तैयार की गई है?

(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

6. अहमदाबाद में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान बालिका टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) काँस्य पदक

7. भारतीय वुशू टीम में राजस्थान की किस खिलाड़ी का चयन किया गया है?

(a) जहान्वी मेहरा

(b) नीतिका बंसल

(c) मंजू चौधरी

(d) a और b

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) a और b

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

 1. देश का पहला जिला कौन-सा है, जहाँ 5 वीं सफारी शुरू होगी?

(a) जोधपुर

(b) अलवर

(c) सवाई माधोपुर

(d) जयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – जयपुर

2. राजस्थान सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिये जाने वाले वार्षिक मानदेय को ₹6,000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की है?

(a) ₹9,000

(b) ₹10,000

(c) ₹8,000

(d) ₹12,000

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – ₹8,000

3. राजस्थान में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया है?

(a) 50 करोड़

(b) 100 करोड़

(c) 75 करोड़

(d) 90 करोड़

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – 100 करोड़

4. मानसिक अवसाद से ग्रस्त विद्यार्थियों व रोगियों की सहायता हेतु किस ऑनलाइन टोल-फ्री परामर्श सेवा की शुरुआत की गई है?

(a) टेलीसंपर्क

(b) टेलीमदद

(c) टेलीमानस

(d) टेलीस्वास्थ्य

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – टेलीमानस

5. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में सीकर की किस महिला किसान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) अन्नू कानावत

(b) संतोष खेदड़

(c) विमला सिहाग

(d) रूबी पारीक

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – संतोष खेदड़

6. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी किस एप के माध्यम से घर बैठे दवाइयाँ मंगवा सकेंगे?

(a) NeVA App

(b) RGHS Connect App

(c) myRGHS App

(d) PCTS App

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – RGHS Connect App

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1. हाल ही में मछलियों और कछुओं की मृत्यु के कारण चर्चा में रहा लाखावास बाँध किस जिले में स्थित है?

(a) नाहरगढ़, जयपुर

(b) चाकसू, जयपुर

(c) शील की डूंगरी, जयपुर

(d) आमेर, जयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) शील की डूंगरी, जयपुर

2. RBI द्वारा जारी हाउसहोल्ड सर्वे-2022-23 के अनुसार डेयरी उत्पादों पर खर्च के मामले में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) दूसरा

(d) चौथा

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) दूसरा

3. नवनिर्वाचित केंद्र सरकार के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) राजस्थान के चार सांसदों को मंत्रिपरिषद् में शामिल किया है।

(b) नई मंत्रिपरिषद् में कुल 72 सांसदों ने शपथ ली है।

(c) मंत्रिपरिषद् जीतनराम मांझी सबसे बुजुर्ग व राममोहन नायडू सबसे युवा सांसद हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) उपर्युक्त सभी

4. नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के स्कूलों के सभी बच्चों की प्रोग्रेस पर नज़र रखने हेतु किस केंद्र की स्थापना की जाएगी?

(a) विद्या उत्कर्ष केंद्र

(b) विद्या संबल केंद्र

(c) विद्या विकास केंद्र

(d) विद्या समीक्षा केंद्र

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) विद्या समीक्षा केंद्र

5. राज्य में स्टार्टअप को निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता देने के लिए टाई राजस्थान ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

(b) चिरअमृत लीगल

(c) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)

(d) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) चिरअमृत लीगल

6. भूगर्भ जल सर्वेक्षण-2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक डार्क ज़ोन किस राज्य में हैं?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) राजस्थान

7. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा किए गए एक अध्ययन में देश के शीर्ष 22 मीथेन हॉट स्पॉट में राजस्थान के कौन-से स्थान शामिल हैं?

(a) बाड़मेर व जैसलमेर

(b) तारानगर व चिड़ावा

(c) भिवाड़ी व खेतड़ी

(d) a और b दोनों

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) a और b दोनों

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1. हाल ही में राजस्थान के किस राज्यसभा सदस्य की लोकसभा चुनाव में जीत हुई है?

(a) हनुमान बेनीवाल

(b) बृजेन्द्र ओला

(c) के.सी. वेणुगोपाल

(d) राजकुमार रोत

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) के.सी. वेणुगोपाल

2. IPO के माध्यम से फंड राइज़िंग के लिए राजस्थान सरकार ने किसके साथ MoU किया है?

(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)

(b) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (KSE)

(c) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

(d) इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (ICE)

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)

3. राज्य के किस जिला कलेक्टर द्वारा कोटा में ‘कामयाब कोटा’ मिशन के तहत कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर शिक्षक के रूप में स्वयं मोटिवेशनल क्लास ली जा रही है?

(a) डॉ. सौम्या झा

(b) सिद्धार्थ सिहाग

(c) प्रकाश राजपुरोहित

(d) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

4. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ई- व्हीकल को इमरजेंसी में कहीं भी चार्ज करने हेतु पॉर्टेबल चार्जिंग एडेप्टर का निर्माण किया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) IIT, जोधपुर

5. नेशनल हेल्थ मिशन की चाइल्ड केयर रैंकिंग में किस जिले को प्रथम स्थान मिला

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (c) जोधपुर

6. विश्व भर में प्रवासी संगठनों की ओर से किस IPS अधिकारी को न्यूयॉर्क में सम्मानित किया जाएगा?

(a) मकरंद देउस्कर

(b) उत्कल रंजन साहू

(c) राजीव कुमार शर्मा

(d) बीजू जॉर्ज जोसेफ

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) बीजू जॉर्ज जोसेफ

7. हाल ही में किस पर्वतारोही ने ग्रीनलैंड के डाय-2 स्टेशन पर तिरंगा लहराया है?

(a) अनिल धनखड़

(b) सुमित सोमरा

(c) राजवीर नरूका

(d) नीरज चौधरी

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) नीरज चौधरी

Rajasthan Current affairs June 2024 | CET 2024

1. राज्य के किस विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर शोध एवं शिक्षा प्रसार केन्द्र शुरू किया जाएगा?

(a) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा

(b) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) MNIT, जयपुर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर -उत्तर – (b) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

2. हाल ही में किस नगर निगम के द्वारा जापान की मियावाकी पद्धति से ‘ग्रीन जोन’ बनाया जाएगा?

(a) जयपुर नगर निगम (ग्रेटर)

(b) जोधपुर नगर निगम (दक्षिण)

(c) जयपुर नगर निगम (हेरिटेज)

(d) कोटा नगर निगम

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर (c) जयपुर नगर निगम (हेरिटेज)

3. अवैध खनन और थार के रेगिस्तान के बढ़ते विस्तार को रोकना के लिए देश के राज्यों में ‘अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट’ का संचालन किया जाएगा, जिसमे राजस्थान के कितने जिलों शामिल किया गया है?

(a) 50

(b) 33

(c) 29

(d) 18

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) 18

4. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किस फेस्टिवल का आयोजन को किया गया है?

(a) थार फेस्टिवल

(b) गणगौर फेस्टिवल

(c) मरु फेस्टिवल

(d) सर्द फेस्टिवल

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (b) गणगौर फेस्टिवल

5. भारतीय सेना द्वारा राजस्थान की किस रेंज में स्वदेशी डिलीवरी प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण किया गया है?

(a) कोणार्क कोर, जोधपुर

(b) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

6.हाल ही में 41 वीं सारस गणना किसके द्वारा की गई है?

(a) घना केवलादेव नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी भरतपुर

(b) वन विभाग

(c) पर्यटन विभाग

(d) a और b दोनों

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

उत्तर – (d) a और b दोनों

7. एशिया का सबसे बड़ा रेलवे ट्रेनिंग मॉडल रूम कहाँ बनाया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) अजमेर

(e) अनुत्तरित प्रश्न

Read More – Rajasthan Current affairs July 2024

Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp’s GroupClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top