01 November 2023 | Bihar Current affairs 2023 In Hindi Important Ques. | बिहार करंट अफेयर्स 2023

21 October | Bihar Current affairs 2023

1.हाल ही में किस राज्य ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए “गैर-आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना” की शुरूआत की है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) ओडिशा

(d) असम

Show Answer

उत्तर – बिहार 

2.हाल ही में जारी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सेक्टर में 10.64% वृद्धि दर के साथ कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?

(a) बिहार

(b) असम

(c) ओडिशा

(d) तेलंगाना

Show Answer

उत्तर – बिहार

3.हाल ही में जारी पोषण जागरुकता सूचकांक 2023 में बिहार किस स्थान पर है?

(a) प्रथम स्थान पर

 (b) द्वितीय स्थान पर

(c) पाँचवां स्थान पर

(d) अन्तिम स्थान पर

Show Answer

उत्तर – अन्तिम स्थान पर 

4.हाल ही में किसने ‘ग्लोबल मेरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का उद्घाटन किया है-

(a) जगदीप धनखड़

(b) नरेंद्र मोदी 

(c) नितिन गडकरी

(d) द्रौपदी मुर्मू

Show Answer

उत्तर – नरेंद्र मोदी  

5.हाल ही में किसके द्वारा गांधीनगर में सामऊ शहीद स्मारक और पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है।

(a) द्रौपदी मुर्मू 

(b) अमित शाह

(c) जगदीप धनखड़

(d) भूपेन्द्र पटेल

Show Answer

उत्तर – अमित शाह

Read More – National Current affairs in hindi

20 October | Bihar Current affairs 2023

1.हाल ही में किस देश के संस्थान (नेशनल पॉलिटेक्निक डी टुलूज) व आईआईटी पटना के मध्य अकादमिक सहयोग के लिए समझौता किया गया है?

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) इटली

(d) रूस

Show Answer

उत्तर – फ्रांस

2.बिहार ने किसे हराकर AIFF सब जूनियर बालक नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता है?

(a) दिल्ली

(b) मणिपुर

(c) मिजोरम

(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर – दिल्ली 

3.हाल ही में किसने रबी महाभियान-2023 की शुरूआत की।

(a) तेजस्वी यादव

(b) नीतीश कुमार

(c) विजय कुमार सिन्हा.

(d) कुमार सर्वजीत

Show Answer

उत्तर – नीतीश कुमार 

4.एशियाई पैरा गेम्स 2023 किस देश में आयोजित किया जाएगा?

(a) भारत

(b) मलेशिया

(c) इंडोनेशिया

(d) चीन

Show Answer

उत्तर – चीन

5.हाल ही में 8वें BRICS कम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) पणजी

(c) आइजोल 

(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर – नई दिल्ली

Read More – National Current affairs in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top