01 November 2023 | Bihar Current affairs 2023 In Hindi Important Ques. | बिहार करंट अफेयर्स 2023

14 – 15 October | Bihar Current affairs 2023

1.नीति आयोग द्वारा बिहार के शामिल किये गये आकांक्षी जिलों में से कौन-सा जिला बैंकिंग सुविधा देने में पहले स्थान पर रहा है?

(a) पटना

(b) सीतामढ़ी

(c) पूर्णिया

(d) लखीसराय

Show Answer

उत्तर – पूर्णिया

2.हाल ही में बिहार की किस आशा कार्यकर्ता को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया है?

(a) कल्पना कुमारी

(b) ललिता कुमारी

(c) जॉयिता गुप्ता 

(d) (a) व (b) दोनों

Show Answer

उत्तर – (a) व (b) दोनों 

3.हाल ही में बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद की 46वीं बैठक में कितने निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है ?

(a) 10

(b) 25

(c) 39

(d) 60

Show Answer

उत्तर – 60

4.किस राज्य ने ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ की शुरुआत की है

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर – उत्तराखंड

5.हाल ही में किस राज्य में ‘नीर महल जल  महोत्सव’ का आयोजन किया गया है? 

(a) केरल

(b) राजस्थान

(c) त्रिपुरा

(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर – त्रिपुरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top