Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 असम राइफल में टेक्निकल के पदों पर भर्ती, सरकारी नौकरी

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कुल 161 पदों की भर्ती के लिए जारी किया गया है. यह भर्ती असम राइफल द्वारा करवाई जा रही है.यह भर्ती टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर आयोजित की जाएगी. असम राइफल द्वारा यह भर्ती का नोटिफिकेशन 161 पदों के लिए जारी किया गया है. असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जायेंगे. और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है.

इस भर्ती के लिए फिजिकल एक्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2023 से किया जाएगा. असम राइफल द्वारा जारी इस टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की पूरी जानकारी आधिकारीक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Notification Out

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023

असम राइफल द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से असम राइफल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है. यह भर्ती असम राइफल द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए निकाली है. इस भर्ती में अभियार्थियो का चयन फिजिकल एग्जाम, रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा. Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जायेंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित की गई हैं. इस असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इन सभी की जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) से प्राप्त कर सकते हैं.

OrganizationAssam Rifles
Post NameTechnical and Tradesman
Total Posts161
Job LocationAll India
Official Websitehttps://www.assamrifles.gov.in/english/
Last Date for Online Apply19 November 2023

Assam Rifles Technical and Tradesman Notification Vacancy Details

इस असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के 161 पद रखे गए है. इस भर्ती में पदों की संख्या आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

S.R. No.State NameSCSTOBCEWSGEN.Total
1Andhra Pradesh010102010308
2Arunachal Pradesh000300010206
3Assam010102010308
4Bihar020004020715
5Chhattisgarh010100000204
6Delhi000000000101
7Gujarat000101000204
8Haryana000001000102
9Himachal Pradesh000000000101
10J&K000001000203
11Jharkhand010201010308
12Karnataka010001000204
13Kerala000001010204
14Madhya Pradesh010101000205
15Maharashtra010102010308
16Manipur000502010513
17Meghalaya000000000101
18Mizoram000500010410
19Nagaland000600010613
20Odisha010101010206
21Punjab010000000102
22Rajasthan010101000205
23Tamilnadu010001000204
24Telangana010001000204
25Tripura000000000101
26Uttar Pradesh030004010513
27Uttarakhand000000000101
28West Bengal010001010306

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Important Dates

Apply Online Start Date 21 October 2023
Apply Online End Date 19 November 2023

Assam Rifles Technical and Tradesman Vacancy Eligibility Criteria

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के 161 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इस भर्ती के लिए वह अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिन्होने पदवार के अनुसार संबंधित क्षेत्र में या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो, वह अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की सारी जानकारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते है. और इसमें आवेदन करने वाले अभियार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात की जाए तो इसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए ग्रुप बी के लिए तथा ग्रुप सी के लिए रुप्की 100/- रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 0/- रुपए रखा गया है.

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Educational Qualifications

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसमें आवेदन करने वाला अभियार्थी जिसने पदवार के अनुसार संबंधित क्षेत्र में या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो. शैक्षणिक योग्यता के लिए सारी जानकारी आप आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हो.

Post NameEducational Qualifications
Bridge & RoadDiploma In Civil engineering
Personal Assistant12th Pass + Skill Test (10 Minutes @80 WPM)
Religious TeacherGraduation with Madhyama in Sanskrit
Lineman Field10th Pass+ ITI
Recovery Vehicle Mechanicकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिकवरी व्हीकल मैकेनिक या रिकवरी व्हीकल ऑपरेटर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
Electrical & MechanicalBachelor Degree in Electrical and Mechanical
Draughtsman12th Pass + Diploma (वास्तुशिल्प सहायता)
Plumber10th Pass
X-Ray Assistant10+2 pass with diploma in Radiology 
Suryevor ITI10th Pass

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Application Fee

इस असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क की बात की जाए तो इसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए ग्रुप बी के लिए तथा ग्रुप सी के लिए रुप्की 100/- रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 0/- रुपए रखा गया है.

  • Gen / OBC / EWS: Group-B Rs.200/- and Group-C Rs.100/-
  • SC / ST / PH : 0/-

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Age Limit

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो इसमें सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आयु की गणना दिनांक 1 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी. असम राइफल की टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार Official Notification को जरूर पढ़े.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 30 Years

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment Selection Process

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल एग्जाम, रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.

  • Physical Measurement Test (PMT) & Physical Efficiency Test (PET)
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 Pay Scale

असम राइफल द्वारा जारी टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए वेतनमान और अन्य भत्ते असम राइफल्स कार्मिक के लिए लागू वेतनमान के अनुसार लागू/स्वीकार्य होंगे.

Apply Online for Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाए, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है. Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस और आवेदन करने का अप्लाई लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है. जिसको फॉलो करके इस भर्ती के लिए अभियार्थी Online आवेदन कर सकते हैं आवेदन से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Detailed Advertisement) को जरूर देख लें.

  • इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Home पेज पर Recruitment के सेक्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 के Advertisement के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको असम राइफल द्वारा जारी इस टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Detailed Advertisement) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.
  • फिर अभ्यर्थी को Apply Online पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है और आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करना हैं.

Assam Rifles Technical and Tradesman Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
sikshazone websiteClick Here

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 के आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है.

Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top