April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi के आर्टिकल में राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा अभ्यर्थी रोजाना ध्यान पूर्वक इस करंट अफेयर को पढे़।

09 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

23 – 22 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. IIT, जोधपुर ने किस संस्थान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रक्षा क्षेत्र में नवाचार व अनुसंधान हेतु ‘एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया है?

(a) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

(b) रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)

(c) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)

(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

Show Answer

उत्तर –   रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)

2. हाल ही में तत्कालीन भारतीय नौ सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने किस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए हैं?

(a) करणी माता, देशनोक

(b) सच्चियाय माता, ओसियां

(c) तनोट माता, तनोट

(d) नागणेची माता, नागाणा

Show Answer

उत्तर – सच्चियाय माता, ओसियां

3. राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-18 आयु वर्ग में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग का एकल खिताब किसने जीता है?

(a) मुकेश चौधरी और पूनम चौधरी

(b) रुद्रांश खंडेलवाल और प्रियंका शर्मा

(c) अंकित खंडेलवाल और वृंदा शर्मा

(d) अमित चौधरी और सिल्वी पाल

Show Answer

उत्तर –  अमित चौधरी और सिल्वी पाल

4. A रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर

Show Answer

उत्तर – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

5.राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

Show Answer

उत्तर – कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

20 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. राजस्थान की सोलर वुमन कौन है जिसे प्लेटिनम शक्ति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है?

(a) पाना देवी गोदारा

(b) डॉ. मंजू जैन

(c) नीरू यादव

(d) शीला आसोपा

Show Answer

उत्तर – डॉ. मंजू जैन

2. कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच पुलिसकर्मियों को किस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a)  कॉस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024

(b) शौर्य अवॉर्ड

(c) कस्टमर सेटिस्फेक्शन अवॉर्ड-2024

(d) राजस्थान गौरव अवॉर्ड-2024

Show Answer

उत्तर – कॉस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024

3. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसे ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) सुशांत पंत

(b) मुकेश गुप्ता

(c) के.डी. माहेश्वरी

(d) गुलाब कोठारी

Show Answer

उत्तर – के.डी. माहेश्वरी

4. राज्य की किस एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है?

(a) हिमानी पूनिया

(b) अवनि लेखरा

(c) पूनम चौधरी

(d) शीतल देवी

Show Answer

उत्तर – पूनम चौधरी 

5. NTPC का कोयला आधारित पहला संयंत्र राजस्थान में कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कोटा

(b) बाराँ

(c) बूँदी

(d) दौसा

Show Answer

उत्तर – बाराँ

6. हाल ही में IIT, जोधपुर के नए निदेशक के रूप किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रो. अविनाश अग्रवाल

(b) प्रमिल कुमार माथुर

(c) प्रो. निष्ठा जसवाल

(d) प्रो. शांतनु चौधरी

Show Answer

उत्तर – प्रो. अविनाश अग्रवाल 

7. राजस्थान सीनियर स्टेट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) भरतपुर

(d) जयपुर

Show Answer

उत्तर – जयपुर

19 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. 16 अप्रैल, 2024 को हनुमानगढ़ जिले का नाम किस पहल के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?

(a) वोट पाती

(b) वोट साथी

(c) सुगम्य

(d) लोक पाती

Show Answer

उत्तर – वोट पाती

2. उदयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा ‘बटरफ्लाई पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा?

(a) अजमेर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) कोटा

Show Answer

उत्तर – अजमेर

16 अप्रैल, 2024 को राजस्थान पुलिस का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 70वाँ

(b) 72वाँ

(c) 80वाँ

(d) 75वाँ

Show Answer

उत्तर – 75वाँ

4. 15 मार्च, 2024 को राज्य जल संसाधन सूचना प्रणाली डैशबोर्ड का लोकार्पण किसने किया है?

(a) सुरेश सिंह रावत

(b) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

(c) कलराज मिश्र

(d) दिया कुमारी

Show Answer

उत्तर – सुरेश सिंह रावत

5. A देश में पहली बार किस सरकारी संस्थान में वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हो रहा है?

(a) मुख्यमंत्री कार्यालय

(b) राजस्थान विधानसभा

(c) राजभवन राजस्थान

(d) राजस्थान उच्च न्यायालय

Show Answer

उत्तर – राजस्थान विधानसभा

6. MBC आरक्षण हेतु हुए गुर्जर आंदोलन जाँच हेतु कौन-सा आयोग गठित किया गया?

(a) जसराज चोपड़ा आयोग

(b) बंसल आयोग

(c) जस्टिस कुड़ी समिति

(d) धर आयोग

Show Answer

उत्तर – बंसल आयोग

7. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया राजस्थान किस साइट को यूनेस्को की ग्लोबल जियो पार्क की श्रेणी में संरक्षित करने हेतु सूचीबद्ध किया गया है?

(a) कायलाना पहाड़ी

(b) मेहरानगढ़ पहाड़ी

(c) रामगढ़ क्रेटर

(d) अरावली पहाड़ियाँ

Show Answer

उत्तर – मेहरानगढ़ पहाड़ी

18 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया के तहत किस जिले का चयन फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुआ है?

(a) बाराँ

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) कोटा

Show Answer

उत्तर – बाराँ

2. ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपोज़िशन मार्ट में राजस्थान के कितने हस्तशिल्प निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 4

(b) 5

(c) 10

(d) 6

Show Answer

उत्तर – 6

3. हाल ही में ऊँटनी के दूध व दुग्ध उत्पादों से प्रसंस्करण हेतु राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, जयपुर

(b) बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर

(c) ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड, अजमेर

(d) श्रीरुद्राक्ष एग्रो प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड, जोधपुर

Show Answer

उत्तर – बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर

4. राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू सुविधा के पहले चरण की शुरुआत किस जिले से होगी?

(a) धौलपुर

(b) सीकर

(c) चूरू

(d) झुंझुनूँ

Show Answer

उत्तर – सीकर

5. अमूल्य पांडुलिपियों और अभिलेखीय सामग्रियों को डिजिटल बनाने के A लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) MNIT, जयपुर

(d) IIT, जोधपुर

Show Answer

उत्तर – IIT, जोधपुर

6. राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(b) प्रमिल कुमार माथुर

(c) मनमोहन सिंह यादव

(d) अरुण भंसाली

Show Answer

उत्तर – प्रमिल कुमार माथुर

7. हाल में जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?

(a) चक्षु

(b) सुगम्य

(c) राजसिम्स

(d) CVIGIL

Show Answer

उत्तर – सुगम्य

17 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. हाल ही में स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?

(a) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(b) चांधन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(d) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, अजमेर

Show Answer

उत्तर –  पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

2. जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के द्वारा पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित

(b) युवराज शिवराज सिंह

(c) दिव्या भाटिया

(d) दिव्य कीर्ति सिंह राठौड़

Show Answer

उत्तर – डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित

3. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रति न्यायाधीश फैसलों के औसत में राजस्थान हाईकोर्ट कौन-से स्थान पर है?

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

Show Answer

उत्तर – दूसरे

4. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर हैप्पी आवर्स में आने वाले कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा?

(a) 50

(b) 40

(c) 60

(d) 30

Show Answer

उत्तर – 40

5. टोक्यो में होने वाली एशियन कैनो स्प्रिंच चैंपियनशिप के लिए प्रदेश के किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है?

(a) श्याम सुंदर

(b) रजत चौहान

(c) हर्षवर्धन सिंह शक्तावत

(d) स्वाति दूधवाल

Show Answer

उत्तर – हर्षवर्धन सिंह शक्तावत

6. पुड्डुचेरी में आयोजित 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने बालक वर्ग में कौन-सा पदक जीता?

(a) रजत

(b) काँस्य

(c) स्वर्ण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर –  स्वर्ण

7. जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्कूलों में कौन-सा अभियान चलाया है?

(a) स्वच्छता हमारा संकल्प

(b) स्वच्छता का होमवर्क

(c) स्वच्छता का विद्यालय

(d) स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ शहर

Show Answer

उत्तर –  स्वच्छता का होमवर्क

16 – 15 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. मारवाड़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित ‘मारवाड़ रत्न महाराजा मानसिंह पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?

(a) शुभम शर्मा

(b) गुलाब कोठारी

(c) शेर मोहम्मद

(d) अरुंधति सुब्रमण्यम

Show Answer

उत्तर – गुलाब कोठारी

2. राज्य का पहला एलिवेटेड रेवले ट्रेक कहाँ से कहाँ तक बनाया जाना प्रस्तावित है?

(a) दिल्ली-जोधपुर

(b) दिल्ली-जयपुर

(c) दिल्ली-श्रीगंगानगर

(d) दिल्ली-उदयपुर

Show Answer

उत्तर – दिल्ली-जयपुर

3. राज्य में मॉडल पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर कितने मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जा रहे हैं?

(a) 10

(b) 20

(c) 30

(d) 15

Show Answer

उत्तर – 10

4. ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्द्धा कहाँ आयोजित की जा रही है?

(a) भरतपुर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Show Answer

उत्तर – जयपुर 

5. हाल ही में किसे जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है?

(a) रवि विश्नोई

(b) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(c) अंकित खंडेलवाल

(d) सिद्धि जौहरी

Show Answer

उत्तर – अंकित खंडेलवाल

6. हाल ही में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन हेतु हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कहाँ शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) जोधपुर

(c) कोलकाता

(d) जयपुर

Show Answer

उत्तर – कोलकाता

7. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अध्यापक शिक्षा के लिए 4 वर्षों का IETEP कोर्स किस संस्थान को सौंपने का निर्णय लिया है?

(a) IIT, जोधपुर

IIM, उदयपुर

(c) IIIT, कोटा

(d) GGTU, बाँसवाड़ा 

Show Answer

उत्तर – IIT, जोधपुर

13 – 12 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव की ओर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गणगौर उत्सव में किसने प्रस्तुति दी है?

(a) रुमा देवी

(b) ईला अरुण

(c) बेगम बतूल

(d) पाना देवी गोदारा

Show Answer

उत्तर – बेगम बतूल

2. हाल ही में काजल शिखर माता मंदिर के लिए रोप-वे शुरू किया गया है यह मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) सामोद, जयपुर

(b) रेवासा, सीकर

(c) सुंधा पर्वत, जालोर

(d) पुष्कर, अजमेर

Show Answer

उत्तर – रेवासा, सीकर

3. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 अप्रैल, 2024 तक मेवाड़ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) भीलवाड़ा

(b) चित्तौड़गढ़

(c) राजसमंद

(d) उदयपुर

Show Answer

उत्तर – उदयपुर

4. उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों हेतु किसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है?

(a) टीनू आनंद

(b) डॉ. ललित सिंह झाला

(c) डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

(d) मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’

Show Answer

उत्तर – डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

5. हाल ही में ताज होटल्स समूह ने राजस्थान से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

(a) रवि विश्नोई

(b) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(c) भावना शर्मा

(d) सिद्धि जौहरी

Show Answer

उत्तर – डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

6. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक किसने जीता है?

(a) महावीर सैनी

(b) अमरसिंह

(c) रविन्द्र यादव

(d) दिव्यकृति सिंह

Show Answer

उत्तर – अमरसिंह

7. केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी ने कला प्रवाह श्रृंखला के तहत ‘शक्ति संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ में देश के 9 स्थानों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Show Answer

उत्तर – उदयपुर

11 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. 8 अप्रैल, 2024 को किस एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना द्वारा अभ्यास आयोजित किया गया है?

(a) सूरतगढ़

(b) किशनगढ़

(c) अगड़वा

(d) चांधण

Show Answer

उत्तर – अगड़वा

2. हाल ही में राज्य के सबसे बड़े किस सांस्कृतिक मंच का 31वाँ स्थापना दिवस मनाया गया?

(a) पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(b) ललित कला केन्द्र, जयपुर

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

Show Answer

उत्तर – जवाहर कला केंद्र, जयपुर

3. ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित 23वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023-24 में किसने दो काँस्य पदक जीते हैं?

(a) सुंदर गुर्जर

(b) श्याम सुंदर स्वामी

(c) अवनि लेखरा

(d) भैराराम मेघवाल

Show Answer

उत्तर – भैराराम मेघवाल

4. हाल ही में जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम AFSH (RTDC) कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन कब किया गाया है? कॉन्कलेव 2024

(a) 1 अप्रैल, 2024

(b) 5 अप्रैल, 2024

(c) 14 मार्च, 2024

(d) 18 मार्च, 2024

Show Answer

उत्तर – 14 मार्च, 2024

5. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस पक्षी के संरक्षण हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है?

(a) पन्ना कबूतर (एमरल्ड डव)

(b) नीलकंठ पक्षी (इंडियन रोलर)

(c) गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)

(d) काला तीतर (ब्लैक फ्रैंकॉलिन)

Show Answer

उत्तर – गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)

10 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. शरीर में गंभीर बीमारियों का पता लगाने हेतु किस संस्थान ने नैनो सेंसर विकसित किया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Show Answer

उत्तर – IIT, जोधपुर

2. अटल भूजल योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की रैंकिंग में देश के टॉप-10 जिलों में पहला जिला कौन-सा है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) जयपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) बूँदी

Show Answer

उत्तर – भीलवाड़ा

3. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भूगोल में शोध कार्य तथा NCC में उत्कृष्ट सेवा के लिए किसे महाराणी पद्मिनी पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(a) डॉ. अर्जुनलाल मीणा

(b) डॉ. ओमप्रकाश

(c) डॉ. दिनेश गहलोत

(d) डॉ. ललित सिंह झाला

Show Answer

उत्तर – डॉ. ललित सिंह झाला

4. काठमांडू में होने वाले नेपाल साहित्य महोत्सव में किसे पशुपति प्रज्ञा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा?

(a) डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी

(b) डॉ. मधु मुकुल

(c) डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी

(d) a और b

Show Answer

उत्तर – a और b

5. खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के किस कोच को स्वर्ण अशोक स्तंभ पदक दिया जाएगा?

(a) महावीर सैन

(b) रविन्द्र यादव

(c) बसंत मान

(d) सागरमल धायल

Show Answer

उत्तर – रविन्द्र यादव

6. 5 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2024 तक मल्लीनाथ पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) तलवाड़ा, बाँसवाड़ा

(b) तिलवाड़ा, बालोतरा

(c) देलवाड़ा, सिरोही

(d) मेड़ता सिटी, नागौर

Show Answer

उत्तर – तिलवाड़ा, बालोतरा

7. ‘ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता’ का खिताब जीतने वाली राज्य की पहली यूनिवर्सिटी कौन-सी है?

(a) जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी चुड़ैला, झुंझुनूँ

(b) राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर

(c) जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर

Show Answer

उत्तर – जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी चुड़ैला, झुंझुनूँ

09 April 2024 Rajasthan Current affairs In Hindi

1. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए 7 से 14 अप्रैल, 2024 तक किस अभियान चलाया जा रहा है?

(a) आओ बूथ चलें अभियान

(b) आओ सभी मिलकर मतदान करें

(c) अपना वोट अपना अधिकार

(d) वोट फ्रॉम होम

Show Answer

उत्तर – आओ बूथ चलें अभियान

2. साइबर क्राइम के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु राजस्थान पुलिस ने किसके साथ MoU किया है?

(a) भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र

(b) राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल

(c) CBS साइबर फाउंडेशन

(d) संयुक्त साइबर समन्वय दल

Show Answer

उत्तर – CBS साइबर फाउंडेशन 

3. जगतपुरा, जयपुर में किस अत्याधुनिक भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है?

(a) हरे कृष्ण कल्चर सेंटर

(b) सीता राम कल्चर सेंटर

(c) अक्षर धाम कल्चरल सेंटर

(d) डेज़र्ट कल्चरल सेंटर

Show Answer

उत्तर – हरे कृष्ण कल्चर सेंटर

साउथ कोरिया में आयोजित 25 वें वर्ल्ड स्काउट जम्बूरी में शामिल हुए किस स्काउट को केन्द्र सरकार द्वारा ब्रॉन्ज़ पिन से सम्मानित किया गया है?

(a) मुनेश गुर्जर

(b) जितेंद्र शर्मा

(c) शेर मोहम्मद

(d) शुभम शर्मा

Show Answer

उत्तर – शुभम शर्मा 

5. सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस शहर का 79.23 प्रतिशत हिस्सा हीट सेंटर (बेहद गर्म क्षेत्र) में बदल रहा है?

(a) कोटा

(b) चूरू

(c) जयपुर

(d) जैसलमेर

Show Answer

उत्तर – जयपुर 

6. आंध्र प्रदेश के के.सी. पुल्लैया फाउंडेशन ने किसे ‘नेशनल सेवा रत्न-2024’ से सम्मानित किया है?

(a) रूमा देवी

(b) डॉ. कृति भारती

(c) सिद्धि जौहरी

(d) नीरू यादव

Show Answer

उत्तर – डॉ. कृति भारती 

7. 33वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) काँस्य पदक

(c) स्वर्ण पदक

(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

उत्तर – रजत पदक

Read More – January 2024 Rajasthan Current affairs

Join WhatsApp’s Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top